इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी गिदरबाहा जसवीर सिंह पन्नू ने बताया कि, मौके पर मौजूद गुरुसर के जग्गा सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे सुखजिंदर सिंह ने मोटरसाइकिल को सड़क पर फेंक दिया और नहर में कूद गया और राजविंदर सिंह उसे बचाने के लिए उसके पीछे नहर में कूद गया और दोनों की मौत हो गई।
साथ ही गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, गुरुसर गांव के सरपंच बेअंत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से युवक को बचाने का प्रयास किया गया।
जानकारी के मुताबिक सुखजिंदर सिंह के भाई की शादी 2 फरवरी को तय हुई थी और दोनों परिवार कपड़े खरीदने के लिए मोटरसाइकिल पर गिद्दड़बाहा जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया। इस खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।