Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बरनाला में 9,766 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाए जा चुके: डा. बलजीत कौर

चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सोमवार को बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला बरनाला में 70 प्रतिशत से अधिक यानी 9,766 दिव्यांगजन के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जा चुके हैं। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड के आधार पर देने के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड यानी विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) जारी किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी. कार्ड न केवल दिव्यांगजनों के लिए एक पहचान पत्र है, बल्कि यह सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, प्रशिक्षण, रोजगार और चिकित्सा सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों को सरकारी सेवाओं तक पहुँचने में आसानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक डिसएबिलिटी सेल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित सेल दिव्यांग व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सिंगल ¨वडो प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है।

Exit mobile version