Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय उद्योग मंत्री सोम प्रकाश ने आदमपुर हवाई अड्डे में नए बन रहे अत्यआधुनिक टर्मिनल का किया निरीक्षण

जालंधर: आज केंद्रीय राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य सोम प्रकाश ने आदमपुर के सैन्य हवाई अड्डे में बन रहे सिविल एयरपोर्ट के नई बन रहे टर्मिनल का निरीक्षण किया उनके साथ एयरपोर्ट के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद थे सोम प्रकाश ने बताया कि इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन नवंबर माह में कर दिया जाएगा और इस हवाई अड्डे से देश के विभिन्न सात राज्यों के लिए सीधी उड़ान की सेवा उपलब्ध होगी जिससे कि दोआबा व पंजाब के लोगों को बहुत फायदा व लाभ मिलेगा सोमप्रकाश ने बताया कि इस नए बन रहे टर्मिनल में आने वाले सभी यात्रियों को सभी तरह की विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी शुरुआत होते ही पंजाब के लोगों को देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व निकाय मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष ,एवं जालंधर के पूर्व मेयर, राकेश राठौर, भाजपा जालंधर शहर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, भाजपा जिला सचिव, अमित भाटिया, उपस्थित थे

सिविल एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश, राकेश राठौर, रमन पब्बी, सनी शर्मा, व अमित भाटिया ,अन्य

Exit mobile version