Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw ने की Amritsar के लिए नई सॉफ्टवेयर तकनीक घोषणा की, शहर के IT Hub की संभावनाओं को मिलेगा बढ़ावा

अमृतसर : अमृतसर में 2022 में बनकर तैयार होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क जल्द ही चालू हो जाएगा। अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला ने आज गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान आईटी पार्क को लेकर सवाल उठाया। जवाब में केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने इस पर भारत सरकार की प्लानिंग के बारे में जानकारी साझा की है।

सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि अमृतसर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। अमृतसर की भौगोलिक स्थिति को देखें तो यह मध्य एशिया के काफी नजदीक है। अमृतसर से मध्य एशिया के लिए 2-3 घंटे की फ्लाइट है। आज के समय में सभी बड़े शहर व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में अगर अमृतसर को प्राथमिकता दी जाए तो यह फायदेमंद रहेगा। अगर अमृतसर का आईटी पार्क चालू हो जाता है तो अमृतसर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट का हब बन सकता है।

इस पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि अमृतसर सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। जहां तक ​​आईटी का सवाल है, भारत सरकार के पास एक योजना है। उसके अनुसार राज्य सरकार को 2 एकड़ जमीन देनी है। अब तक 65 आईटी पार्क खोले जा चुके हैं, जिनमें से 57 टियर-2 और टियर-3 शहरों में हैं। इसके साथ ही मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृतसर में पार्क बनकर तैयार है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version