अमरीकी सरकार के एक्शन के बाद पंजाब में अवैध ट्रैवल एजैंटों (illegal travel agents) के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों में ऐसे 15 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं और 3 एजैंट गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले 3 वर्षो में ऐसे 3,225 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई एजैंटों को जेल भेजा जा चुका है।
हाल ही में अमरीका से 333 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, जिनमें सबसे अधिक 126 लोग पंजाब से थे। इनमें से कई लोगों को फर्जी ट्रैवल एजैंटों (illegal travel agents)ने डंकी रुट से भेजा था, जिस कारण वे वहां फंस गए और बाद में निर्वासित कर दिए गए। पंजाब पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा हो, उसकी तुरंत शिकायत करें, ताकि ऐसे फ्रॉड एजैंटों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि अब भी हम अमरीका से डिपोर्ट हुए नौजवानों के दुख के साथ खड़े हैं। लेकिन, इन्हें इंसाफ तभी मिल सकता है जब गैर कानूनी मानव तस्करी में फंसाने वाले ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ करवाई हो और आगे से कोई ऐसा गैर कानूनी काम करने की कोई हिम्मत नहीं करे।