Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूटी प्रशासक Banwarilal Purohit ने किया ऐलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को दूसरे एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। 17 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में शहर की 14 से 18 वर्ष के लगभग 3600 युवा लड़के और लड़कियों 300 टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन, सचिव देवेन्द्र, चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, आईजी आरके सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, खेल सचिव हरि कालीकट, पूर्व जस्टिस महेश ग्रोवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, ऐलेंजर्स के प्रमुख आरएस कंवर सहित अन्य गणमान्य शामिल हुये।

अपने संबोधन में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के इस दूसरे संस्करण को अपने ‘वायदे’ और ‘परम्परा कायम रखने’ की संज्ञा दी। उन्होंनें बताया कि टूर्नामेंट के पहले संस्करण की आपार सफलता के बाद पुलिस, प्रशासन और प्रायोजकों के सहयोग से दूसरे संस्करण को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि टूर्नामेंट की थीम ने केवल भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देना है बल्कि युवाओं को क्रिकेट से जुड़कर उन्हें चंडीगढ़ का भी प्रतिनिधित्व करवाना है। उन्होंनें बताया गत वर्ष की तरह इस साल भी प्रत्येक खिलाड़ी को जर्सियो, क्रिकेट और मेडिकल किट्स वितरित की है। आयोजक गत वर्ष की तुलना 204 टीमों की भागीदारी से बढ़कर 300 टीमों के साथ ऐश्यिा बुक आफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवायेंगें।

अपने संबोधन में राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अध्यक्ष संजय टंडन के प्रयासों की सराहना करते हुये कि यह प्रयास वंचित बच्चों को खेल से जोड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार किया है। उन्होंनें कहा कि नशा मुक्ति निवारण में जहां प्रशासन अपने पूरे प्रयास कर रही है, पुलिस भी कोई अंकुश लगाने में कोई कसर रही छोड़ रही है वहीं दूसरी ओर यूटीसीए इस अभियान को मजबूती देने में भी अछूती नहीं रही है। उन्होंनें कहा कि गत वर्ष वे इसी आयोजन का हिस्सा बने थे और टूर्नामेंट के विस्तार के साथ उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

अपने धन्यवाद संबोधन में चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि विभाग ने सुनिश्चित किया है टूर्नामेंट किसी भी प्लेयर को मुश्किलें पेेश नहीं आये। इस दिशा में विभाग ने 600 जवानों सहित उच्चाधिकारी टूर्नामेंट के लिये समर्पित किये हैं। टूर्नामेंट दस -दस ओवर्स का खेला जायेगा। इसके लिये शहर में नौ मैदान निर्धारित किये गये हैं। टूर्नामेंट का फाईनल 11 अगस्त को मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान वीकेंड पर बुद्धिजीवी वर्ग एग्जीबिशन मैचों में स्पोटर््स स्प्रिट को बढावा देंगें।

Exit mobile version