पठानकोट: पंजाब विजिलेंस ने एक पटवारी को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पठानकोट जिले में तैनात है। वह एक व्यक्ति से उसकी जमीन का इंतकाल देने की एवज में घूस ले रहा था। आरोपी पटवाली जगजीत सिंह पठानकोट की ढाकी तहसील में पोस्टेड है। विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को उसे 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता अकाशदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उपरोक्त पटवारी जगजीत सिंह ने उनकी विरासती जमीन के इंतकाल के लिए 4000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने विजिलेंस को पूरे मामले की जानकारी दी। आरोपी पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए विजिलेंट ने ट्रैप लगाया था। विजिलेंस ने जाल बिछाते हुए पटवारी जगजीत सिंह को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया। विजिलेंस ने आरोपी पटवारी जगजीत सिंह के खिलाफ अमृतसर विजिलेंस विभाग और पठानकोट में केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।