Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंमप्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर की ज़मीन में हुए गबन के मामले में फरार एक और आरोपी को Vigilance ने किया गिरफ़्तार

चंडीगढ़: विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा इंमप्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर की ज़मीन में हुए गबन के मामले में करीब 3 साल 5 महीने से फऱार चल रहे भगौड़े दोषी गुरदीप सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है। इस मुकदमे में अब तक कुल 12 दोषी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और बाकियों की खोज जारी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंमप्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर द्वारा सूर्य एनक्लेव एक्सटेंशन में 94.97 एकड़ ज़मीन एक्वायर की गई थी, जिसका मुआवज़ा देते समय असली व्यक्तियों की जगह फर्जी व्यक्ति खड़े कर और नकली दस्तावेज़ तैयार करके इंमप्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से 5,49,18,523 (पाँच करोड़ उनचास लाख अठारह हज़ार पाँच सौ तेईस) रुपए की मुअवज़े की रकम का गबन करने सम्बन्धी मुकदमा नंबर 244 तारीख़ 29-10-2013 को थाना नया बारांदरी, जालंधर में दर्ज किया गया था। इसके उपरांत इस मुकदमे की अगली जाँच विजीलैंस ब्यूरो को सौंपी गई थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले में शामिल दोषी फर्जी गोबिंद राम द्वारा नकली दस्तावेज़ तैयार करके इंमप्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से 2,12,76,211 रुपए की रकम का गबन किया गया। इस रकम में से 7,00,000 रुपए दोषी गुरदीप सिंह ने चैक के द्वारा दोषी गोबिंद राम से हासिल किए थे।

इस मामले में शामिल दोषी मनजीत शर्मा, सुखदेव सिंह पटवारी, प्रेम प्रकाश, वकील मोहित भारद्वाज, वकील दीपक सिडाना, अमनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, जतिन्दर कुमार शर्मा, तरलोक सिंह, सन्दीप शर्मा, सुरिन्दर कुमार कैशियर को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है। बाकी के फऱार दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो द्वारा उनके रिहायशी और अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जिनको जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version