चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज एसएएस नगर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालडू में तैनात लेक्चरर उमेश कुमार मुंजाल को नियुक्त किया है। रंजन निवासी नानक नगर अबोहर (फाजिल्का) को 1.16 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि प. रंजन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी प्रिया मिगलानी एक सरकारी शिक्षिका हैं, जो फिरोजपुर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुसुवाल में तैनात थीं। ये स्कूल उनके घर से करीब 180 किलोमीटर दूर था. उमेश कुमार ने अपनी पत्नी का ट्रांसफर घर के नजदीक कराने के लिए उनसे संपर्क किया था। वह (शिकायतकर्ता) 26-10-2021 को श्री मुक्तसर साहिब में उक्त लेक्चरर से मिला और आरोपी लेक्चरर ने ट्रांसफर के बदले में उससे 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। आरोपी लेक्चरर ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग तारीखों पर 1.16 लाख रुपये रिश्वत के रूप में लिए और फिर रिश्वत की बाकी रकम की मांग करने लगा, लेकिन उसकी पत्नी का ट्रांसफर नहीं हो सका, क्योंकि शिकायतकर्ता ने रिश्वत की बाकी रकम नहीं दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 10-06-2022 को पंजाब शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तबादलों के लिए एक पोर्टल खोला था और आवेदन के आधार पर प्रिया मिगलानी का तबादला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीटीवाला तहसील मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब में कर दिया गया और उसने 16वीं पास कर ड्यूटी ज्वाइन कर ली। दिनांक 06-2022 को नवीन पदस्थापना पर। लेकिन आरोपी लेक्चरर रिश्वत की बाकी रकम के लिए उन्हें परेशान करने लगा. इस पर उन्होंने विजिलेंस से शिकायत की।
प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने आज लेक्चरर उमेश कुमार मुंजाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत दिनांक 29-08-2023 को पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, फिरोजपुर रेंज में एफआईआर दर्ज की है। नंबर 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.