Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विजिलेंस ब्यूरो ने तहसीलदार के लिए 11,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए डीड राइटर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए डीड राइटर राज कुमार उर्फ ​​गिन्नी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वीबी के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलोट शहर के सराभा नगर निवासी गुरदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क कर बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर गांव हुसनर में एक जमीन खरीदी थी और इस जमीन की रजिस्ट्रेशन के संबंध में वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज लिखने के लिए उपरोक्त डीड राइटर से मिला था। संयुक्त उप रजिस्ट्रार गिद्दड़बाहा के कार्यालय में दस्तावेज जमा कराने के बाद उक्त आरोपी ने उसे बताया कि तहसीलदार उससे 11,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने के सम्बन्ध में डीड राइटर के साथ हुई बातचीत को अपने फोन पर रिकार्ड कर लिया है, जिसे सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो यूनिट श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 11,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

डीड राइटर के दफ्तर के दराज से जमीन के रजिस्ट्री दस्तावेज बरामद किए गए। इस सम्बन्ध में उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत विजीलैंस ब्यूरो थाना रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की अगली जांच जारी है।

Exit mobile version