लुधियाना: मालेरकोटला में तैनात जंगलात गार्ड हरजीत सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते विजीलैंस ब्यूरो ई.ओ.विंग ने रंगे हाथों काबू किया। यह कार्रवाई विजीलैंस ने मालेरकोटला के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई शिकायत की जांच के बाद की है। विजीलैंस ने आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत आर्थिक अपराध शाखा विजीलैंस ब्यूरो थाना लुधियाना में मामला दर्ज किया है। वहीं शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मालेरकोटला के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने कुप खुरद गांव के पास दिलावरगढ़ गांव में एक मैरिज पैलेस बनाया है लेकिन, आरोपी ने मुख्य सड़क से पैलेस तक पहुंचने के लिए रास्ता देने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विजीलैंस ने जांच के बाद जाल बिछाया और आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20,000 लेते काबू किया।
विजीलैंस ने 20,000 रूपये की रिश्वत लेते जंगलात गार्ड को रंगे हाथों किया क़ाबू
