मजीठा-फतेहगढ़ लिंक रोड पर घटिया काम की सतर्कता विभाग से जांच करवाई जाए: मजीठिया

पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्र म सिंह मजीठिया ने आज मजीठा-फतेहगढ़ सड़क पर किए गए घटिया आंशिक मुरम्मत कार्य की सतर्कता विभाग से जांच करवाने की मांग की।

अमृतसर: पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्र म सिंह मजीठिया ने आज मजीठा-फतेहगढ़ सड़क पर किए गए घटिया आंशिक मुरम्मत कार्य की सतर्कता विभाग से जांच करवाने की मांग की। मजीठिया ने रूड़की गांव का दौरा किया, जहां पिछले साल 14 नवंबर को नींव पत्थर रखा गया था। उन्होंने लोगों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि सड़क का काम आंशिक किए जाने से पहले से बदतर स्थिति में हैं, जबकि काम बड़े पैमाने पर किया गया था तथा बताया कि सड़क उखड़ जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा यहां हाल ही में सड़क हादसे में एक मौत भी हुई है। वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि जहां भी काम किया गया है वहां घटिया मटीरियल इस्तेमाल होने के कारण स्थिति बेहद खराब है इसीलिए उन्होंने पूरे कांट्रेक्ट की सतर्कता जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अकाली दल विधायक गनीव कौर मजीठिया द्वारा विधानसभा में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद डेरा बाबा नानक को अमृतसर से जोड़ने वाली लिंक रोड पर काम शुरू किया गया था, लेकिन क्षेत्र में राहत के बजाय यह लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। उन्होंने सड़क में व्यापक सुधार लाने की मांग करते हुए कहा कि मुरम्मत के नाम पर दिखावटी कवायद लोगों को स्वीकार नहीं है।

- विज्ञापन -

Latest News