Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विजिलेंस ने पटियाला के लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ सहायक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार

पटियाला: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान मंगलवार को कार्यकारी अभियंता, बी एंड आर, नाभा, जिला पटियाला, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक कुलजीत कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत मांगते और लेते समय रंगे हाथ
काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को उसके कनिष्ठ सहायक जसविंदर दास की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उनका उक्त वरिष्ठ कर्मचारी उनके अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) बिलों को पास करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में आरोपी कुलजीत कुमार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना पटियाला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version