होशियारपुर : टिकट बंटवारे को लेकर पंजाब बीजेपी में पहली बार बगावत सामने आई है। कल बीजेपी ने पंजाब के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की और कथित तौर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय सांपला इससे खुश नहीं हैं। सांपला होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। हालांकि, बीजेपी ने मंगलवार को यहां से केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को टिकट दे दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स और फेसबुक) से ‘मोदी का परिवार’ टैग हटा दिया है।
बता दें, 2019 में विजय सांपला का टिकट काटकर सोमप्रकाश को दे दिया गया। इससे सांपला नाराज हो गए। सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं।
कांग्रेस में शामिल होंगे सांपला!
कथित बगावत के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि विजय सांपला बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।