Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाहिद संधार चीनी मिल ने 600 से अधिक किसानों को दिया धोखा, मिल पर किसानों का 40 करोड़ बकाया

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अपनी जांच के दौरान कपूरथला जिले के फगवाड़ा स्थित गोल्डन संधार शुगर मिल को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने लाए हैं। पहले वाहिद संधार चीनी मिल के नाम से जानी जाने वाली मिल पिछले चार वर्षों से गन्ना उत्पादकों का बकाया नहीं चुका पाई है और किसानों का मिल पर लगभग 40 करोड़ 71 लाख 68 हजार रुपये बकाया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब नवंबर के पहले सप्ताह में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला है. गन्ना उत्पादकों की बार-बार मांग के बावजूद गोल्डन संधार चीनी मिल वाहिद संधार चीनी मिल के प्रबंधन के बाद से अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों से भाग रही है।

इसके अलावा एक बहुत ही आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि किसानों को अब आई.डी.बी.आई. मिल रहा है। फगवाड़ा से बैंकों को कानूनी नोटिस मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें प्रति किसान कुल 3,00,000 रुपये केसीसी का भुगतान बैंक को करना होगा। (Kisan Credit Card) लोन चुकाने के लिए कहा जा रहा है. यहां आश्चर्य की बात यह है कि किसानों को बैंकों से ऋण लेने या ऋण राशि का उपयोग करने के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

इस असमंजस की स्थिति के कारण गन्ना उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है और उन्हें गन्ने की फसल का 40 करोड़ 71 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही करीब 600 किसानों ने अपना केसीसी पंजीकरण कराया है. वे कर्ज की देनदारी को लेकर बने गतिरोध में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं, जिसके मुताबिक मिल की गारंटी के तहत प्रत्येक किसान पर 3,00,000 रुपये की देनदारी बन रही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस भ्रम को हल करने की उम्मीद के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

Exit mobile version