Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युद्ध नशे के विरुद्ध: भार्गव कैंप में नशा तस्करों का अवैध निर्माण ध्वस्त

जालंधर: ड्रग तस्करों द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, नगर निगम जालंधर ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के साथ मिलकर शुक्रवार को तीन ड्रग तस्करों की दो मंजिला संपत्ति को ध्वस्त कर दिया, जो अतिक्रमण के दौरान बनाई जा रही थी। युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए चल रहे अभियान के तहत, भार्गव कैंप क्षेत्र में कथित तौर पर ड्रग मनी के साथ सरकारी भूमि पर बनाई गई अतिक्रमित संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया है। एसीपी वैस्ट तीन थानों के प्रभारी और भारी मात्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई। भार्गव कैंप में ही नगर निगम और पुलिस कमिश्नर द्वारा यह कार्रवाई जो नशा तस्कर के घर में हुई नया इलाके में चर्चा का विषय बनी। लोग गलियों में इकट्ठे होकर इस कार्रवाई को देख रहे थे और तरह-तरह की बातें कर रहे थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया कि नगर निगम को कुख्यात ड्रग तस्कर वीरेंद्र उर्फ मौला, जितिंदर उर्फ जिंदर और रोहित कुमार उर्फ काका के तीन भाइयों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने की सूचना मिली थी। ये तीनों भाई फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार की आय से बनाई गई थी। नगर निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और अतिक्रमित ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे एक कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस (एनडीपीएस) अधिनियम, उत्पाद शुल्क अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत कुल 15 मामले दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई नशीले पदार्थ तस्करों के वित्तीय नैटवर्क को ध्वस्त करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जबकि रोहित और जतिंदर के खिलाफ क्रम अनुसार : 6 और 2 मामले दर्ज हैं। युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान गति पकड़ रहा है और अधिकारी नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि इसी तरह की कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है, जिसमें इस महीने की शुरुआत में फिल्लौर क्षेत्र और धनकिया मोहल्ले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली संरचनाओं को ध्वस्त करना भी शामिल है।

कमिश्नरेट पुलिस ने समाज से नशे को जड़ से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से जालंधर को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर एसीपी वैस्ट हर्ष प्रीत सिंह थाना भार्गव कैंप के प्रभारी संजीव सूरी थाना 6 के प्रभारी भूषण थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी मनजिंदर सिंह और कई पुलिस मुलाजिम इस कार्रवाई में मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस द्वारा जो ये कार्रवाई की जा रही थी एक युवक जो कि अपने मोबाइल फोन से माई लाइफ तस्वीरें किसी को दिखा रहा था जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी संजीव सूरी ने उसे काबू कर लिया और उसे थाने ले गए।

Exit mobile version