खेमकरण की अनाज मंडी में बारिश के कारण गेहूं हुआ खराब, किसान हुए परेशान

खेमकरण (जगजीत सिंह डल): खेमकरण की अनाज मंडी में बारिश के कारण भरी मात्रा में गेहूं खराब हो गया। गेहूं का उठाव समय पर नहीं होने से मंडी में काम करने वाले मजदूर परेशान हैं। इस मौके पर पल्लेदारों ने कहा कि हम लगभग एक सप्ताह से मंडी में बैठे हैं और लिफ्टिंग नहीं होने.

खेमकरण (जगजीत सिंह डल): खेमकरण की अनाज मंडी में बारिश के कारण भरी मात्रा में गेहूं खराब हो गया। गेहूं का उठाव समय पर नहीं होने से मंडी में काम करने वाले मजदूर परेशान हैं। इस मौके पर पल्लेदारों ने कहा कि हम लगभग एक सप्ताह से मंडी में बैठे हैं और लिफ्टिंग नहीं होने से हम काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लिफ्टिंग करा दी जाए ताकि हम अपने घर जा सकें। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को 4 लाख 65 हजार 654 गांठों की खरीद की गई थी, जिसमें से अब तक 84 हजार 620 गांठों का उठाव किया जा चुका है और शेष उठाव बाजार में किया जाना है।

- विज्ञापन -

Latest News