Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जेल से कैदी ने ली सेल्फी तो High Court ने जेल अधीक्षक खिलाफ विभागीय जांच के दिए आदेश

चंडीगढ़ (नीरू) : पटियाला जेल से हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी की सोशल मीडिया पर सेल्फी मामले में पंजाब के एडीजीपी जेल ने हाईकोर्ट में हाजिर होकर बताया कि इंटरनेट से तस्वीरों और वीडियो को हटाने के लिए साइबर क्राइम सेल को एक पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही तत्कालीन जेल अधीक्षक बलकार सिंह भुल्लर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जेल विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया है।

एडीजीपी ने हाईकोर्ट को ये भी कहा कि पंजाब की विभिन्न जेलों में अवैध रूप से मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पटियाला के एसएसपी को पत्र लिखा है। कैदी ने अपनी आईडी पर इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में सेंट्रल जेल पटियाला के एक बैरक का वीडियो अपलोड किया था।

जांच में पाया गया कि तस्वीरों और वीडियो को क्लिक करने और अपलोड करते समय तैनात संबंधित जेल अधिकारी अपने कर्तव्यों के पालन में लापरवाही बरत रहा था। जेल अधीक्षक होने के नाते यह उनकी ओर से एक पर्यवेक्षी चूक है हालांकि कुछ मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version