नवांशहर: सोमवार की सुबह नवांशहर समीप गांव सकोहपुर में एक कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में कार में सवार एक महिला की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मृतक महिला की पहचान गांव दयालपुर फिल्लौर निवासी अमनदीप कौर के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक गांव दयालपुर (फिल्लौर) निवासी सुखविंदर सिंह अपने पारिवारिक सदस्यों सहित कार नंबर (पीबी-07-एस-6336) में सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान जब वह गांव सकोहपुर समीप पहुंचे तो नवांशहर की तरफ से एक टिप्पर की तेज रोशनी से कार चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते कार आग चल रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पीछे घुस गई और कार में सवार अमनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार सुखविंदर सिंह ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ट्राली के साथ कार की भिड़ंत हुई है वह भी कस्बा औड़ की तरफ से नवांशहर की तरफ जा रही थी जबकि वह भी कस्बा औड़ की तरफ से नवांशहर की तरफ जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिस समय कार दुर्घटना हुई उस समय सड़क समीप खेतों में कुछ किसान गेहूं की कटाई कर रहे थे, दुर्घटना की आवाज सुनते ही किसान मौके पर पहुंच गए व कार में सवार उसकी घायल पत्नी को कार से बाहर निकाला लेकिन अमनदीप कौर मैडीकल सहायता लेने से पहले ही अपने स्वास छोड़ चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा औड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व घायलों को उपचार के लिए नवांशहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।