विज्ञापन

लुधियाना में पोटाश बम से युवक हुआ घायल, विस्फोट से जला पैर, PGI रेफर

लुधियाना: जिले में युवक लगातार पाइप में सल्फर-पोटाश आयरन डालकर बम फोड़ रहे हैं। पोटाश बेचने वाले भी बिना रोक-टोक पोटाश (बारूद) बेच रहे हैं। बीती रात जनकपुरी इलाके में एक युवक के पैर में पोटाश-सल्फर बम लग गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर बुरी तरह जल गया। उसके दोस्त.

- विज्ञापन -

लुधियाना: जिले में युवक लगातार पाइप में सल्फर-पोटाश आयरन डालकर बम फोड़ रहे हैं। पोटाश बेचने वाले भी बिना रोक-टोक पोटाश (बारूद) बेच रहे हैं। बीती रात जनकपुरी इलाके में एक युवक के पैर में पोटाश-सल्फर बम लग गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर बुरी तरह जल गया।

उसके दोस्त उसे सिविल अस्पताल लेकर आए। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। घायल का नाम असलम है। जानकारी के अनुसार असलम जनकपुरी गली नंबर 6 का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ लोहे की पाइप में पोटाश डालकर ब्लास्ट कर रहा था।

अचानक उसके एक दोस्त ने पाइप में पोटाश बम डालकर उसके पैर के पास फोड़ दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पोटाश बम ने पास खड़े असलम के पैर को पूरी तरह जला दिया। पैर की हालत बिगड़ती देख सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रेफर कर दिया।

बातचीत करते हुए असलम ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बम फोड़ रहा था। तभी अचानक उसके पैर के पास विस्फोट हुआ। उसका पैर बुरी तरह जल गया। अब उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराना पड़ेगा।

- विज्ञापन -
Image

Latest News