चंडीगढ़ : पंजाब यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी नेता बताते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी की राजनीतिक साजिश है। मोहित महिंद्रा ने अपनी टीम के साथ श्री हरमंदिर साहिब, सचखंड में मत्था टेका। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और यूथ कांग्रेस पंजाब कांग्रेस हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। पंजाब के मुद्दों पर लगातार नजर रखेंगे। भारत महा गठबंधन पर बीजेपी के लगातार निशाने पर मोहित महिंद्रा ने कहा, क्या बीजेपी नफरत की राजनीति करती है।