मालेरकोटला: जिला चुनाव अफसर डा. पल्लवी ने रिटनिर्ंग अफसर संगरूर और फतेहगढ़ साहिब की तरफ से जारी किये जनतक नोटिसों संबंधी जानकारी देते बताया कि लोक सभा क्षेत्र- 12 अधीन जिले का विधान सभा क्षेत्र मालेरकोटला पड़ता है और लोक सभा क्षेत्र-08 फतेहगढ़ साहिब अधीन जिले का विधान सभा क्षेत्र अमरगढ़ पड़ता है। उन्होंने बताया कि संगरूर लोक सभा क्षेत्र (जिस अधीन मालेरकोटला पड़ता है) के लिए नामजदगी पत्र रिटनिर्ंग अफसर कम डिप्टी कमिशनर या ए. आर. ओ. कम एस. डी. एम. संगरूर को कोर्ट रूम दफ्तर डिप्टी कमिशनर, जिला प्रशासनिक कंप्लैक्स संगरूर में प्रात: 11 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
इसी तरह लोक सभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब (जिस अधीन विधान सभा क्षेत्र अमरगढ़, अहमदगढ़ पड़ता है) के लिए नामजदगी पत्र रिटनिर्ंग अफसर कम डिप्टी कमिशनर फतेहगढ़ साहिब या सहायक रिटनिर्ंग अफसर कम एस. डी. एम. फतेहगढ़ साहिब के कोर्ट रूम नंबर 107 जिला प्रशासनिक कम्पलैक्स में प्रात: 11 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामजदगी पत्र 14 मई तक (गजटिड छुट्टियां के इलावा) प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामजदगियों की पड़ताल 15 मई बुधवार को होगी और उम्मीदवार 17 मई तक अपने नामजदगी वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन सभी उम्मीदवारों की सूची फाईनल हो जाएगी और आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न् अलाट किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़े जाने की सूरत में 01 जून (शनिवार) को प्रात: 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाली जाएंगी और 04 जून को नतीजे घोषित किये जाएंगे।