Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विवाहिता के साथ कथित दुष्कर्म मामले में एक पुलिस कांस्टेबल हिरासत में

Rape With A Married Woman

Rape With A Married Woman

Rape With A Married Woman : राजस्थान पुलिस ने एक कांस्टेबल को विवाहित महिला का बयान दर्ज करने के बहाने उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में रविवार को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सांगानेर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पति ने कांस्टेबल भागाराम के खिलाफ शनिवार रात को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सांगानेर थाने में तैनात कांस्टेबल भागाराम पड़ोसी के खिलाफ पीड़ित द्वारा शुक्रवार को दर्ज कराई गयी शिकायत के सिलसिले में बयान दर्ज करवाने के बहाने शनिवार को उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी को एक होटल के कमरे में ले गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस समय आरोपी कांस्टेबल घर गया था उस समय वह काम पर गया हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता की पत्नी और उसके तीन साल के बेटे को अपनी बाइक पर एक होटल में ले गया और कपड़े बदलने की बात कहकर कमरा मांगा।

विरोध करने पर दी थी पति को जेल में डालने की धमकी

उन्होंने बताया उसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने होटल के कमरे में उसके तीन साल के बेटे के सामने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी कांस्टेबल ने उसके पति को जेल में डालने की धमकी दी। उसने यह भी धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बलात्कार की पुष्टि के लिए महिला की चिकित्सा जांच भी कराई जा रही है।

Exit mobile version