Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नाबालिग बच्ची और बच्चे के साथ दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार

Bihar

Bihar

नेशनल डेस्क : Bihar में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के करंज गांव में नाबालिग बच्ची और एक बच्चे के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुमार संजय ने शनिवार को बताया कि दोनों बच्चे करंज गांव में अपने ननिहाल में रह रहे हैं और उनकी नानी कुंभ नहाने प्रयागराज गई थी। बच्चों की मां 19 फरवरी यानी बुधवार को दोनों बच्चों को छोड़कर किसी काम से दिनारा गई थीं। इसी बीच घर में अकेला बच्चों को देख पड़ोसी हनुमान कुमार ने शाम लगभग सात बजे बच्ची तथा बच्चों के साथ दुष्कर्म किया। रात में लौटने पर बच्चों ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।

दिनारा थाने में शिकायत दर्ज

संजय ने बताया कि घटना के अगले दिन सुबह जब बच्चों की मां आरोपी से पूछताछ करने गई तो हनुमान कुमार और उसका भाई टेंपल कुमार गाली-गलौज करने लगे तथा धमकाने लगे। पीड़ित बच्चों की मां ने 21 फरवरी को दिनारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर दिनारा थाना कांड संख्या 70/25 बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। एसडीपीओ ने बताय कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हनुमान कुमार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपी टेंपुल सेठ की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में हनुमान कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हनुमान कुमार का इससे पहले भी बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हनुमान कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version