विज्ञापन

महाकुंभ में आध्यात्म के साथ मनोरंजन करेंगे बॉलीवुड सितारे और कलाकार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए देश के प्रख्यात कलाकार कुंभ की गाथा सुनाएंगे और साथ ही रामलीला व महाभारत का भी मंचन किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय के सहयोग से प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए देश के प्रख्यात कलाकार कुंभ की गाथा सुनाएंगे और साथ ही रामलीला व महाभारत का भी मंचन किया जाएगा।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय के सहयोग से प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा 25 जनवरी को गंगा पंडाल में ‘हमारे राम’ पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
वहीं अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी 26 जनवरी को गंगा अवतरण पर अपनी प्रस्तुति देंगी।
महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले पुनीत इस्सर महाभारत के मंचन में अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे।

21 फरवरी को पुनीत इस्सर महाभारत का मंचन करेंगे
इनके अलावा आठ फरवरी को भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे जबकि 21 फरवरी को पुनीत इस्सर महाभारत का मंचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को लखनऊ की भारतेंदु नाट्य अकादमी काकोरी महागाथा प्रस्तुत करेंगी और 23 फरवरी को रिलायंस इंटरटेनमेंट एंड सोबो द्वारा फिल्म कुंभ गाथा प्रर्दिशत की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी से 23 फरवरी तक होने वाले इन कार्यक्रमों में अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

Latest News