Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की

bangladesh उत्तराखंड मदरसा

bangladesh उत्तराखंड मदरसा

देहरादून : उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शामून कासमी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार की बुधवार को निंदा करते हुए कहा कि यह हर धर्म द्वारा सिखाए जाने वाले शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल सिद्धांतों के विरूद्ध है।
उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अत्याचार की सूचनाओं से मैं बहुत परेशान हूं। यह हिंसक और अन्यायपूर्ण व्यवहार न केवल अमानवीय है बल्कि हर धर्म और सभ्य समाज में निहित शांति, सह-अस्तित्व और आपसी सम्मान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ भी है। कासमी ने कहा कि किसी अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और किसी भी राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा है।

अत्याचार करने वाले लोगों पर जल्द और निर्णायक कार्रवाई करने को कहा
उन्होंने कहा, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष और सांप्रदायिक सौहार्द व अंतरधार्मिक संवाद का मजबूत पैरोकार होने के नाते मैं इन हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। बांग्लादेश समेत सभी सरकारों के लिए हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित करना जरूरी है चाहे वह किसी भी धर्म या जाति को मानने वाले क्यों न हो।
कासमी ने बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं पर कथित तौर पर अत्याचार करने वाले लोगों पर जल्द और निर्णायक कार्रवाई करने को कहा ताकि हिंदू भी गरिमा और सम्मान के साथ रह सकें।

Exit mobile version