Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में सोमवार को Har Har Mahadev का जयघोष करते हुए देसी-विदेशी श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। वसंत पंचमी के दिन आस्था के संगम में डुबकी लगाकर यह श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। योगी सरकार की अच्छी व्यवस्थाओं की वजह से यहां पर सभी श्रद्धालु संतुष्ठ भी दिखे।
कई श्रद्धालुओं ने स्नान को लेकर कहा
मैनपुरी से महाकुंभ में अमृत स्नान करने आए मनोज मिश्र ने कहा, ‘मेरा स्नान संपन्न हो गया है और यह बहुत भव्य और दिव्य था। व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं। रात ढाई बजे स्नान किया। काफी अच्छा लग रहा है।’
बिहार के कटिहार से आए अंकुर त्रिपाठी ने कहा, ‘यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां पर योगी सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद कई तरह की अफवाह सुनने को मिल रही थी। यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। सभी शांति से स्नान कर रहे हैं।’
झांसी से आए एक श्रद्धालु ने कहा, ‘यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। रेलवे के समर्पित कर्मचारियों द्वारा हर पल लोगों का सही मार्गदर्शन किया जा रहा है। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं।’
श्रद्धालु राजीव पाल ने कहा, ‘कुंभ नहाने के लिए आया था। बहुत अच्छे से स्नान हो गया है। यहां पर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है। मेला प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है।’
सासाराम से आए शिवम ने कहा, ‘ट्रेन में भीड़ नहीं है। रेलवे ने बहुत अच्छे से भीड़ को नियंत्रित किया है। कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हुई है। यहां संगम में नहाकर मन काफी खुश है।’
अविनाश त्रिपाठी ने कहा, ‘योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। यहां पर किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं है।’
महाकुंभ में इटली से आई विदेशी श्रद्धालु ने कहा, ‘यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह अविश्वसनीय है। हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। वाकई, यह विशेष है।’