Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं का सराहा

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में सोमवार को वसंत पंचमी के मौके पर सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी अमृत स्नान करेंगे। यहां इटली से कुछ श्रद्धालु खासतौर पर अमृत स्नान में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्था से विदेशी श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं।

मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है

इटली से आए एक श्रद्धालु ने कहा, ‘मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शहर बहुत ही अच्छा है। महाकुंभ में अपने कुछ दोस्तों के साथ आया हूं। यहां आकर जो मेरा अनुभव है, वह काफी शानदार है। मुझे यकीनन काफी अच्छा लग रहा है। मैं यहां पर वसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान में शामिल होने के लिए आया हूं।’

कुछ लोगों से मिलने का मौका मिला

इटली से आए एक फोटोग्राफर ने कहा कि वह महाकुंभ की तस्वीरें लेने आए हैं। कुंभ में घूमने के दौरान कुछ लोगों से मिलने का मौका मिला। भारतीय लोग बहुत अच्छे होते हैं, खासतौर पर प्रयागराज के लोग। यहां का वातावरण काफी अच्छा है। मुझे भारत की विविधता काफी अच्छी लगती है। उन्होंने बताया कि वह अब तक पांच कुंभ मेलों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन यह उनमें सबसे बेहतर है।

यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं

ब्रिटेन से आई एक श्रद्धालु ने कहा, ‘बहुत खुश हूं। यह एक बहुत ही खास जगह है। यह काफी जादुई लगता है। बहुत, बहुत अच्छा, एक प्यारा अनुभव। लोग बहुत प्यारे हैं, लोग बहुत दयालु हैं। यह अद्भुत रहा है, हम लगभग दो सप्ताह से यहां हैं और लोग बहुत मिलनसार हैं। हम यहां अपने जीवन के सबसे अच्छे लोगों से मिले हैं।’ ब्रिटेन के ही एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि यहां गंगा नदी में स्नान का अनुभव काफी अच्छा है। मैं समझता हूं कि भारत सबसे बढ़िया देश है। यहां लोग बहुत अच्छे से बात करते हैं।

Exit mobile version