Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maha Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 150 से अधिक विशेष ट्रेन चलेंगी

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। उनके अनुसार सबसे अधिक रेलगाड़ियां प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नियमित ट्रेन का संचालन भी समय अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा। मालवीय का कहना था कि कुम्भ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था।

 

सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए ‘कलर कोंडिग’ के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है

मालवीय ने दिव्य-भव्य महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं के सभी रिकार्ड ध्वस्त होने का दावा करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई थी और यह अपने आप में एक रिकार्ड था। मालवीय का कहना है कि इसी के अनुरूप रेल प्रशासन महाकुम्भ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां कर रहा है। मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उनमें से दस से बीस फीसदी श्रद्धालुओं के ट्रेन से आने का अनुमान है जिनके लिए प्रयागराज रेल मंडल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ियों के आवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए ‘कलर कोंडिग’ के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है।

Exit mobile version