विज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर इस्कॉन मंदिर में हुई प्रार्थना सभा

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत के लोगों में काफी गुस्सा है। इस मामले को लेकर इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने आईएएनएस से खास बातचीत की है। एक हजार केंद्रों पर इस प्रार्थना सभा का आयोजन : बृजनंदन दास.

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत के लोगों में काफी गुस्सा है। इस मामले को लेकर इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने आईएएनएस से खास बातचीत की है।

एक हजार केंद्रों पर इस प्रार्थना सभा का आयोजन : बृजनंदन दास
इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने कहा, ‘आज इस्कॉन की प्रार्थना सभा है। सभी एक हजार केंद्रों पर इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हमारी श्री राधा परसाती चेतन महाप्रभु और सीता रामशरण मंगल लक्ष्मी नरसिंह दिवस से यही प्रार्थना है कि बांग्लादेश में जो उथल-पुथल चल रहा है, कृष्ण भक्तों और हिंदू संगठन के सनातनी भक्तों के साथ वहां जो अन्याय किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। हम यही चाहते हैं कि बांग्लादेश में अस्थाई शांति व्यवस्था स्थापित की जाए।’

शुरुआत में बांग्लादेश पुलिस ने किया था गिरफ्तार
चिन्मय प्रभु को इस हफ्ते की शुरुआत में बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब वे जेल में हैं। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने कथित तौर पर देश के बैंकों को बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) से जुड़े 17 लोगों के खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है।

17 व्यक्तियों के बैंक खातों को 30 दिनों के लिए फ्रीज
ढाका में स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने इस्कॉन बांग्लादेश से जुड़े 17 व्यक्तियों के बैंक खातों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है। इसमें जेल में बंद इसके नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी भी शामिल हैं।

Latest News