Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झांसी में एनआईए की छापेमारी पर हंगामा, मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया

मुफ्ती खालिद

मुफ्ती खालिद

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद के घर पर छापेमारी की। टीम ने दस्तावेज खंगाले और तमाम जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एनआईए ने यह छापेमारी विदेश फंडिंग मामले में की। जब टीम ने मुफ्ती खालिद को ले जाने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी को भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। एनआईए टीम के साथ एटीएस भी मौजूद था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेशों तक दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने वाले मुफ्ती के सहारे एटीएस और एनआईए विदेशी फंडिंग का सुराग तलाशने में जुटी है।

लोगों ने मस्जिद से ऐलान कर दिया, फिर उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई
जानकारी के अनुसार, खालिद के घर जाने से पहले एनआईए की टीम उनके रिश्तेदार मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी साबिर नदवी के घर पहुंची थी। टीम ने उनसे लगभग एक घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस के पहरे में छोड़कर जांच टीम खालिद के घर पहुंची थी। एनआईए ने कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद से किसी को मिलने नहीं दिया। इसके बाद लोगों ने मस्जिद से ऐलान कर दिया, फिर उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और हंगामा कर दिया। भीड़ ने मुफ्ती खालिद को भी छुड़ा लिया। हालांकि, टीम करीब आठ से दस घंटे तक डेरा डाले रही। मौके पर भारी पुलिस भी मौजूद थी। इसके बाद पुलिस ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया और उसे किसी तरह से झांसी पुलिस लाइन में लेकर गई।

Exit mobile version