Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा एक अलग पंडाल, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी तमाम सुविधाएं

mahakhumb पंडाल

mahakhumb पंडाल

देहरादून : उत्तर प्रदेश में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है। महाकुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा और उत्तराखंड की संस्कृति को भी इस पंडाल में दर्शाया जाएगा।
महाकुंभ का निमंत्रण मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। राज्य सरकार कुंभ महोत्सव में अपने स्तर से सभी मदद उपलब्ध कराएगी। साथ ही राज्य में रहने वाले साधु संत और आम जन के सुविधा के अनुरूप उनकी परिवहन व्यवस्था भी कराएगी ताकि आने वाले श्रद्धालु, साधु आदि यहां से कुंभ तक आराम से जा सकें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्र के मद्देनजर तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिछली चार धाम यात्र के अनुभव से हम क्या बेहतर कर सकते हैं, इसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं ताकि हमारी 2025 की यात्र बेहतर और सुचारू हो। सभी के सुझाव लिए जाएंगे और उन्हें लागू किया जाएगा।

महाकुंभ में कुछ विशिष्ट दिनों को शाही स्नान के रूप में मनाया जाता है
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पहले भी बैठक भी कर चुके हैं।
हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को प्रयागराज में समाप्त होने वाला है। महाकुंभ मेला न केवल धार्मकि दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और श्रद्धा का भी प्रतीक है। इस बार महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।
इससे पहले 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था। महाकुंभ में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत भी जुटते हैं। इस दौरान वह हवन, पूजा और अन्य धार्मकि अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। महाकुंभ में कुछ विशिष्ट दिनों को शाही स्नान के रूप में मनाया जाता है। इसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है।

Exit mobile version