Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियानाः तीन बदमाशों ने दंपति से आई-20 कार लूटी

लुधियाना। शहर के सबसे भरे-पूरे इलाकों में गिने जाते मिड्ढा चौक में तीन बदमाश रात 8.45 बजे पूरी चहल-पहल के समय एक दंपति से आई-20 कार छीनकर फरार हो गए। घटना के तुरन्त बाद ए.सी.पी. जतिन बांसल पुलिस मुलाजिमों के साथ मौके पर पहुंच गए। ए.सी.पी. ने पीड़ितों व मौके पर मौजूद लोगों का बयान लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। इस वारदात से इलाके के लोग सहम गए हैं। पीड़ित नरिंदरपाल सिंह ने बताया कि ग्रीन फील्ड कालोनी का निवासी है। वह अपनी पत्नी के साथ मिड्ढा चौक स्थित एक रेहड़ी पर फास्ट फूड खाने आया था। वह अपनी पत्नी को कार में छाकर रेहड़ी पर ऑर्डर देने चला गया। इसी दौरान तीन बदमाश कार में आकर बैठ गए।

कार के पीछे बैठे दो बदमाशों में से एक ने उसकी पत्नी का मुंह दबाया। ड्राइवर सीट पर बैठे तीसरे बदमाश ने उसकी पत्नी के हाथ से चाबी छीनी और गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका ध्यान कार की तरफ गया और वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए भागा। इसी दौरान उसनी कार का दरवाजा खोल पत्नी को बाहर निकाल लिया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि उसके लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो गया। सबसे अहम बात है कि वारदात के वक्त समय केवल 8.45 बजे था और पूरे इलाके में चहल-पहल थी। पुलिस ने अपनी तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि लुटेरे गाड़ी लेकर जगराओं की तरफ गए हैं। जगराओं पुलिस को भी एलर्ट कर दिया गया है। इस मामले में ए.सी.पी. जतिन बांसल ने बताया कि पुलिस तीनों लुटेरों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि लुटेरे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

लुटेरों का पुलिस को चैलेंज, पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर वारदात
बदमाशों में दिन-ब-दिन पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। इस घटना में भी पुलिस ने लुटेरों ने पुलिस को खुला चैलेंज किया है। घटनास्थल पुलिस चौकी कोचर मार्कीट से 100 मीटर की भी कम दूरी पर स्थित है। अब देखना क्या है कि पुलिस इस मामले में लुटेरों को पड़कर अपनी साख बचा पाती है कि नहीं।

Exit mobile version