सेक्टर-42 के कम्युनिटी सेंटर में हो रही शादी में दो चोर शगुन का सारा सामान और सोना उड़ा हुए फरार

अज्ञात चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और रुपये की नकदी/शगन लेकर फरार हो गये। मौलीजागरां के मकान नंबर 1134 निवासी कृष्ण राज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर सेक्टर-36 थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी.

अज्ञात चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और रुपये की नकदी/शगन लेकर फरार हो गये। मौलीजागरां के मकान नंबर 1134 निवासी कृष्ण राज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर सेक्टर-36 थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण राज ने बताया कि उनके छोटे भाई कार्तिक राज की शादी थी, जिसके चलते उन्होंने सेक्टर-42 स्थित कम्युनिटी सेंटर बुक कराया था। शादी के मौके पर लड़की के परिवार वाले उसके भाई को उपहार के तौर पर शगुन और आभूषण दे रहे थे, जिसने आभूषण और नकदी एक बैग में रखकर अपने पास रख ली. शादी समारोह के दौरान वह स्टेज के पास एक सोफे पर बैठ गए और गहनों और नकदी से भरा बैग अपने पास रख लिया. शिकायत में उन्होंने कहा कि दो अज्ञात लड़के वहां घूम रहे थे, जिन्होंने बैग चुरा लिया. 28.120 ग्राम सोने की चूड़ी, 12.70 ग्राम एक हॉलमार्क फैंसी चेन, 12.160 ग्राम एक सोने की चेन, 8.160 ग्राम सोने की चेन, 6.10 ग्राम हॉलमार्क मेटल, 1 हॉलमार्क फैंसी 2 सादा अंगूठी, 5 ग्राम एक फैंसी अंगूठी थी। 6.160 ग्राम वजनी एक अंगूठी, 2.70 ग्राम वजनी एक सोने की फैंसी टॉप, 544.5 ग्राम वजनी एक चांदी की थाली, एक गिलास, एक कटोरा, एक चांदी की मूर्ति और इसके अलावा 1 लाख 55 हजार रुपये. पुलिस अब शादी में लिए गए वीडियो और तस्वीरों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News