Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टीम इंडिया की दूसरे वनडे में शर्मनाक हार पर मुख्य कोच द्रविड़ का बड़ा बयान

बारबाडोस: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को आराम दिए जाने के फैसले के पीछे एशिया कप से पहले कुछ खिलाड़यिों को परखने की वजह बताया। द्रविड अब एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला के स्कोर को 1-1 से बराबर करने की ‘गलती’ को नहीं दोहराना चाहते हैं। उन्होंने का कि भारत इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप की तैयारी कर रहा है। इसलिए ‘बड़ी तस्वीर’ को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की गलती का नहीं दोहराना चाहते।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज का भी आगाज शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। उन्हें दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी बड़ी वजह टीम में दो सीनियर खिलाड़यिों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है। इन दोनों ही खिलाड़यिों को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इसे एशिया कप की तैयारियों का एक हिस्सा बताया। द्रविड़ का मतलब था कि टीम खिलाड़यिों को अवसर मिलने पर उस पर खरा उतरना चाहिए, भले ही इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़यिों को आराम देना पड़े और अल्पकालिक परिणामों पर ध्यान न देते हुए मैच जीतने पर ध्यान देना पड़ेगे। एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए भारत के सामने 10 से भी कम मैच बचे हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच होना है।

दूसरे वनडे मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा हम अलग-अलग खिलाड़यिों को आजमा रहे थे। ताकि सभी के पास गेम टाइम हो। इससे हम खुद को खराब से खराब स्थिति से उबरने के लिए भी तैयार रखना चाहते हैं। हमें कुछ खिलाड़यिों को लेकर फैसला लेने में आसानी होती है। आप सभी को पता है कि विराट और रोहित तो खेल ही रहे हैं।’’ वेस्टइंडीज द्वारा शनिवार को ब्रिजटाउन में छह विकेट की जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला बराबर करने के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर ध्यान देंगे। ईमानदारी से कहूं तो, इसके बाद एशिया कप और विश्व कप हमारे सामने आ रहे हैं, और हमें उसे देखकर आगे की रणनीति तय करनी होगी। हम हर एक खेल, हर एक श्रृंखला के बारे में चिंता नहीं कर सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो यह एक गलती होगी।’’राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पास एशिया कप से पहले ऐसे सिर्फ 2-3 मैच ही हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे. लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से अभी एनसीए में है और उनके खेलने पर अनिश्चितता है।

इसीलिए हम कुछ खिलाड़यिों को मौका देना चाहते थे जिससे उनकी जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए तैयार रहें।’’ मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ऐसा समय हमें खिलाड़यिों पर कुछ निर्णय लेने का मौका देता है। जो हमें बस इस तरह की श्रृंखला में महसूस हुआ, जबकि एशिया कप से पहले सिर्फ दो-तीन मैच बचे हैं, ईमानदारी से कहूं तो विराट और रोहित को खेलने से हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे, लेकिन एनसीए में हमारी खिलाड़यिों की चोटों और उनके आसपास की अनिश्चितता को देखते हुए, हम कुछ अन्य लड़कों को मौका देना चाहते थे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें अजमाया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि अय्यर की अनुपस्थिति में जिन खिलाड़यिों को मौका दिया गया है उनमें से एक सूर्यकुमार यादव भी हैं, जो वर्तमान में भारत के टी20 के उप-कप्तान हैं। सबसे छोटे प्रारूप में अपने 360 डिग्री खेल के लिए सुर्खियों में आए सूर्यकुमार 50 ओवर के प्रारूप में टी20 की सफलता को दोहराने में सक्षम नहीं रहे हैं।

Exit mobile version