Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत के योगेश सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक

जर्काता: भारत के योगेश सिंह ने सोमवार को एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आज यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय निशानेबाज ने नॉन-ओलंपिक डिस्पिलिन में 10 खिलाड़ियों में प्रिसिजन स्टेज में 573 – 288 और रैपिड स्टेज में 285 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ओमान के मुआद अल बलुशी ने 570 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि इंडोनेशिया के अनंग यूलियान्टो को 567 अंक के साथ कांस्य पदक मिला।


इस प्रतिस्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजों में, पंकज यादव मामूली अंतर से यूलियान्टो के समान 567 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए। अन्य भारतीयों में अक्षय जैन 564 अंकों के साथ स्टैंडिंग में छठे स्थान पर रहे। राकेश सुरेश कदम, सिर्फ रैंकिंग प्वाइंट्स (आरपीओ) के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए 560 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे।

योगेश सिंह, पंकज यादव और अक्षय जैन की भारतीय तिकड़ी ने भी पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1704-35x के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता। ओमान की टीम 1696-36x के साथ रजत पदक, जबकि मेजबान टीम इंडोनेशिया 1678-42x के साथ कांस्य पदक मिला। भारत एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में 15 स्वर्ण, 10 रजत और आठ कांस्य पदकों सहित कुल 33 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय निशानेबाजों ने मीट से चार पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल किए हैं।

Exit mobile version