Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 के सबसे बड़े बॉक्सिंग मैच में 27 साल Jake Paul ने Mike Tyson को हराया, जीते 40 मिलियन डॉलर

अमरीका: अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था। मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की।

यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि 2 अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था।

टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। जेक पॉल के खिलाफ मुकाबले से उनको करोड़ों की कमाई भी होगी। जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 338 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिलेंगे। जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी छह फीट एक इंच का है। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 59 में से 50 फाइट जीता है। इनमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने करियर में सिर्फ सात फाइट गंवाई है।

Exit mobile version