Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

45th Chess Olympiad: PM Modi से मुलाकात के बाद शतरंज खिलाड़ियों का बढ़ा उत्साह

नई दिल्ली: बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है।

पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पीएम मोदी को चेस बोर्ड गिफ्ट किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रगनानंदा और अजरुन एरिगैसी के बीच एक रोमांचक शतरंज मुकाबले का भी लुत्फ लिया। इस मुलाकात के बाद, शतरंज के सितारों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इतना सहज महसूस कराया कि ऐसा लगा ही नहीं कि वे देश के प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं।

डी. गुकेश, अजरुन एरिगैसी और आर. प्रगनानंदा के शानदार प्रदर्शन के कारण पुरुष टीम ने स्लोवेनिया पर अंतिम दौर में रोमांचक जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव की महिला टीम ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम के कप्तान अभिजीत कुंते ने बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि पीएम मोदी ने अमेरिका में अपने भाषण में उनकी जीत का जिक्र किया है।

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत उत्सुक थे कि 100 वर्षों में हमने जो उपलब्धि हासिल की है, उसके बारे में पूरी दुनिया को पता चले। 22 सितंबर को अमेरिका में पीएम के भाषण से कुछ घंटे पहले ही हमने जीत हासिल कर ली। जब हमने भाषण सुना, तो पीएम ने गर्व के साथ हमारी जीत को सभी के साथ साझा किया।

विदित ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में कहा, ‘यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और प्रधानमंत्री से प्रशंसा प्राप्त करते हैं, तो आप इससे अधिक क्या मांग सकते हैं जिस तरह से उन्होंने बात की, उससे हम सहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के बारे में पूछा और हमारे साथ हंसी-मजाक भी किया। वंतिका अग्रवाल यह जानकर बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री ने उनका जन्मदिन याद किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया, जब वह 9 साल की थीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरा जन्मदिन 20 सितंबर को था और प्रधानमंत्री मोदी को यह याद है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें मेरा जन्मदिन याद है। जब मैं 9 साल की थी, तब मोदी जी ने गुजरात में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। उस समय मैंने एशियाई चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने मुझे उस कार्यक्रम में आमंत्रित किया और मेरा सम्मान किया।‘

गुकेश ने कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने वंतिका के जन्मदिन को याद रखा, उससे पता चलता है कि वह खिलाड़ियों की कितनी परवाह करते हैं और यह उनके लिए कितना मायने रखता है। यह देखकर हमें बहुत खुशी हुई। तानिया सचदेवा ने बताया कि इस मुलाकात के बाद टीमों में काफी उत्साह है और उन्होंने प्रधानमंत्री से बहुत कुछ सीखा है।

Exit mobile version