मोहाली: पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स से मिली करारी हार के बाद कहा कि यह ऐसा दिन था जब विरोधी टीम की हर रणनीति कारगर साबित हुई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 257 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन ही बना सकी। जाफर ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह ऐसा दिन था जब विरोधी टीम का हर दाव चल गया। लेकिन हमारे गेंदबाज मजबूती से वापसी करेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमारे गेंदबाज नहीं चल सके। उन्होंने पावरप्ले में आक्रामक शुरूआत की और रूके ही नहीं। हर बल्लेबाज चला। आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन। जब कोई ऐसे खेलता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। पावरप्ले के बाद भी उन्होंने लय नहीं खोई।’’ जाफर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘यह चिंता का सबब नहीं है। इससे पहले भी हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । उनके लिये यह एक खराब दिन था। हमें प्लान बी रखना चाहिये था।’’