Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

₹49 रुपये लगा कर एक ड्राइवर बन गया करोड़पति, कोलकाता Vs पंजाब मैच ने बदली किस्मत

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले एक युवक की किस्मत ऐसी चमकी के वह पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाला वह आदमी रातो-रात करोड़पति बन गया। दरअसल, ये शख्स चंद घंटों के भीतर ऑनलाइन गेमिंग ऐप की वजह से करोड़पति बन गया। इस आदमी का नाम शाहबुद्दीन मंसूरी है और ये पेशे से ड्राइवर है।

ड्राइवर शहाबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था। जिसके बाद रविवार को हुए कोलकाता और पंजाब के मैच में शहाबुद्दीन ने 9 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। जिसके बाद पहले स्थान पर आने की वजह से शहाबुद्दीन को इनाम में 1.50 करोड़ रुपये मिले। जिसके बाद हर कोई शहाबुद्दीन ढेर सारी बधाइयां दे रहा है।

जानकारी के लिए बता दें के विनर शहाबुद्दीन ने डेढ़ करोड़ में से 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं। इनमें से 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आ जाएंगे। इसके अब्द खुद शहाबुद्दीन ने कहा के वह किराए के मकान में रहता है। इसलिए सबसे पहले वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम धंधा करेगा।

 

 

Exit mobile version