Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Abhishek Sharma T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आज इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और महज 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया। अभिषेक ने इससे पहले 17 गेंदों पर फ़िफ्टी लगाई थी और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे तेज फ़िफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे, लेकिन उन्होंने यह लय बरकरार रखी और अगले 50 रन पूरे करने के लिए 20 गेंद लिए। इस तरह अभिषेक भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए।

Exit mobile version