चेन्नईः न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि एकदिवसीय विश्व कप के दौरान तेजी से बदलती भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना सभी टीमों के लिए बड़ी चुनौती होगी। टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया जा रहा है जिनमें से कुछ पर स्पिनरों को तो कुछ पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। कुछ स्थानों के विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हैं जबकि कुछ विकेट धीमा खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है तथा उसने गत चैंपियन इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया है। शुक्रवार को उसका सामना बांग्लादेश से चेन्नई में होगा जहां की पिच धीमी है। चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विलियमसन ने स्वीकार किया कि इस मैच में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।
विलियमसन ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘आप एक स्थल से दूसरे स्थल पर जाते हैं जिनमें काफी भिन्नता होती है। हमने यहां देखा है कि पिच किस तरह से स्पिन ले रही थी। मैच आगे बढऩे के साथ पिच का व्यवहार भी बदलता रहा है। लेकिन दोनों टीम के पास कुछ अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं जो कल के मैच में अहम भूमिका निभाएंगे और इसमें कोई संदेह नहीं।’’
उन्होंने कहा, कि ‘केवल भारत ही नहीं अन्य देशों में भी जब आप किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हैं तो एक पिच पर ही कई मैच खेले जाते हैं। आपको बहुत जल्दी अलग-अलग तरह की पिचों से तालमेल बिठाना होता है। यह जल्द से जल्द परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है।’’