Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Adelaide Test : उनका थोड़ा ध्यान भंग हुआ, Shubman Gill के आउट होने पर बोले Stuart Clark

Adelaide Test

Adelaide Test

Adelaide Test : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का थोड़ा ध्यान भटकना उनके आउट होने का कारण बना। शुक्रवार को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट किया। शुभमन पर्थ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उन्होंने वापसी करते हुए पांच शानदार चौके लगाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं दिखाई। इससे पहले उन्होंने मनीका ओवल में पिंक-बॉल प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था।

हालांकि, 22वें ओवर की पहली गेंद पर, बोलैंड की हाफ-वॉली को फ्लिक करने की कोशिश में शुभमन चूक गए और 31 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, लेकिन आउट होने से पहले अंतिम 29 गेंदों में सिर्फ 2 ही खेल पाए थे। यही उनकी आउट होने की वजह बनी। स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा, कि ‘मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे। गेंद उनके पैड के सबसे निचले हिस्से पर लगी। ये एक हाफ-वॉली थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया। उन्होंने रिव्यू क्यों लिया, ये भी समझ नहीं आया। शायद उन्हें लगा होगा कि वह लाइन के बाहर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वह खेल को धीमा करने की कोशिश में फंस गए थे।‘

क्लार्क ने कहा, कि ‘शुभमन ने खुद को भटकने दिया। ओवर के बीच में वह ऋषभ पंत से बात करने चले गए, और यह दिखा कि वे खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से उनका ध्यान भंग हुआ।‘ पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए और स्कोर 82/4 हो गया। पहले भारत का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन इन झटकों ने सेशन का फायदा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया। डिनर ब्रेक के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो और विकेट मिल चुके हैं। क्लार्क ने यह भी कहा, कि ‘पहले सेशन में हमने सबकुछ देखा। यह टेस्ट बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है। इस पिच और मौसमी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।‘

Exit mobile version