लॉस एंजिलिस: भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एलए चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गई।पहले दो दौर में 66 और 70 के स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रही अदिति ने तीसरे दौर में एक ओवर 72 का स्कोर बनाया।
भारतीय खिलाड़ी का कुल स्कोर पांच अंडर है और वह शीर्ष पर चल रही चेयेनी नाइट से चार शॉट पीछे हैं।नाइट ने तीसरे दौर में बोगी रहित चार अंडर 67 का स्कोर बनाया। उन्होंने नौ अंडर 204 के कुल स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त बना रखी है।