Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

मुंबई: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के एक महत्वपूर्ण लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए फजलहक फारूकी की जगह नवीन-उल-हक को शामिल किया। शाहिदी ने टॉस के समय कहा, ‘हमें उम्मीद है कि दूसरी पारी में विकेट स्पिन और सीम करेगा। हम अच्छी तरह से पीछा कर रहे हैं लेकिन आपको प्रतिद्वंद्वी और मैदान को भी देखना होगा।‘

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। पांच बार की चैंपियन ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन की जगह मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

Exit mobile version