Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह ने किया खुलासा, चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों को कैसे आउट किया

नई दिल्ली: बंगलादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में चार विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए क्योंकि दूसरे दिन उनकी सामान्य गेंदें काम नहीं कर रही थीं। बुमराह ने बताया कि उन्होंने मुशफिकुर रहीम का विकेट कैसे लिया जब पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। बुमराह ने दिन के खेल के बाद जिओसिनेमा से बातचीत में कहा, ‘गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी थी, ज्यादा मूवमेंट नहीं था, लेकिन पिच से कुछ उछाल मिल रही थी। मैंने सोचा कि अगर मैं थोड़ा आगे गेंद डालता हूं, तो बहुत ज्यादा ¨स्वग नहीं हो रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कैसे किया जा सकता है। इसी पर मैंने ध्यान दिया और किस्मत से मुझे बाहरी किनारा मिला।‘

बुमराह ने बताया कि परिस्थितियों के कारण उन्हें अपनी गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे क्योंकि जब मैं लंबी गेंद डालने की कोशिश कर रहा था, गेंद कुछ खास नहीं कर रही थी और रिवर्स ¨स्वग भी नहीं हो रही थी। इसलिए मुझे कुछ नया ट्राई करना पड़ा क्योंकि जब पिच से मदद नहीं मिलती, तो गेंदबाज के तौर पर आपको प्रयोग करने होते हैं। पिच पर ग्रिप नहीं थी, इसलिए मैंने घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए कुछ तरीके आजमाए। आज वो काम कर गए और इसका अनुभव मेरे लिए फायदेमंद रहा।‘

उन्होंने मैच में बाउंसर का उपयोग करने पर भी बात करते हुए कहा, ‘टैस्ट क्रिकेट में मैं आमतौर पर इतने बाउंसर नहीं डालता। मौसम भी काफी कठिन था और मैं अभी टैस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहा हूँ, तो मुझे कुछ बदलाव करने पड़े। पसीने की वजह से गेंद भी गीली हो गई थी, और सीम भी गीली हो चुकी थी। ऐसे में विकेट लेने और रन रोकने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाने पड़े।‘ इसके बाद बुमराह ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ गेंदबाजी रणनीति पर उनकी क्या बातचीत हुई।

Exit mobile version