विज्ञापन

T20 World Cup: कम्मिंस की हैट्रिक के बाद जॉर्डन ने किया कमाल, 5 गेंदों में 4 विकेट लेकर की हैट्रिक

इस ओवर की पहली गेंद पर भी जॉर्डन ने कोरी एंडरसन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया था। इस तरह 5 गेंद के भीतर जॉर्डन ने 4 विकेट झटके।

- विज्ञापन -

Chris Jordan Hat-Trick: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-8 के मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। जॉर्डन ने हैट्रिक समेत 5 गेंद में 4 विकेट झटके। इस विश्व कप में ये तीन दिन में तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले, पैट कमिंस ने इसी विश्व कप में दो बार हैट्रिक ली है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को ये कारनामा किया था और उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफहैट्रिक हासिल की थी।

जॉर्डन ने ये हैट्रिक अमेरिका की पारी के 19वें ओवर में हासिल की। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर अली खान को क्लीन बोल्ड किया। इसकी अगली गेंद पर नोशतुस केंजिंगे को एलबीडब्ल्यू किया और इसके बाद सौरभ नेत्रावलकर को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस ओवर की पहली गेंद पर भी जॉर्डन ने कोरी एंडरसन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया था। इस तरह 5 गेंद के भीतर जॉर्डन ने 4 विकेट झटके।

Latest News