Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 मैच में भारत को हराने के बाद Sikandar Raza ने कहा, सीरीज अभी बाकी है

हरारे: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने सीरीज के पहले टी20 मैच में युवा भारतीय टीम पर 13 रन की जीत पर खुशी जताई और कहा कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 115/9 पर रोक दिया। स्पिनर रवि बिश्नोई ने करियर के सर्वश्रेष्ठ (4-13) के आंकड़े के साथ वापसी की, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए।

116 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत काफी खराब रही और अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा बगैर खाता खोले ब्रायन बेनेट की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर इनोसेंट काइया को कैच थमा बैठे। इसके बाद एक और डेब्यूटेंट खिलाड़ी रियान पराग को तेंदई चतारा ने 2 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया।

चतारा ने उसी ओवर में रिंकू सिंह को बिना खाता खोले बेनेट के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम के ऊपरी मध्यक्रम को हिलाकर रख दिया। अंत में, जिम्बाब्वे ने भारत को 19.5 ओवर में 102 रन पर आउट कर दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदई चतारा ने 3.5 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। ब्रायन बेनेट, वेलिंग्टन, ब्लेसिंग मुजारबानी और ल्यूक जोंग्वे ने एक-एक विकेट लिया। मैच के बाद रजा ने कहा, ‘जीत से बहुत खुश हूं।

एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की जरूरत है। काम पूरा नहीं हुआ है, सीरीज खत्म नहीं हुई है।‘ जिम्बाब्वे के कप्तान को लगता है कि भारत यहां से मजबूती से वापसी करेगा, उन्होंने दोनों टीमों के गेंदबाजों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय दिया। रजा ने कहा, ‘विश्व चैंपियन विश्व चैंपियन की तरह खेलते हैं, इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना चाहिए। यह ऐसा विकेट नहीं है, जहां आप 115 रन पर आउट हो जाएं। दोनों टीमों के गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है।‘ भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Exit mobile version