Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टी20 में Kohli, Babar के बाद Suryakumar के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड, जाने मैच के अहम आंकड़े

पल्लेकेले : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम पांच प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है, जबकि उनके आगे पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम छह अवॉर्ड है। सूर्यकुमार की उपलब्धि उन्हें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की बराबरी पर पहुंचाती है।

अपने नाम 71 टी20 के साथ, उन्होंने 42.67 की प्रभावशाली औसत से 2432 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में सूर्या ने अपने नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित किया, जहां उन्होंने सीरीज 3-0 से जीती और दो विकेट लेने के अलावा कुल 92 रन बनाए। मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच रोमांचक रहा, जिसमें भारत ने सुपर ओवर में मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया था। भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।

जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने बाजी मारी। श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का लक्ष्य दिया था और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ गौतम गंभीर के कार्यकाल की टी20 सीरीज जीत के साथ शानदार शुरुआत हुई। आखिरी मुकाबले में कोच गंभीर ने कुछ ऐसे प्रयोग किए जिसकी वजह से टीम 3-0 से जीत का मौका गंवा सकती थी। भविष्य की योजनाओं और नए प्रयोग का नजारा इस मुकाबले में नजर आया।

सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने भी गेंदबाजी की। दिलचस्प बात ये है कि टीम का ये प्रयोग सफल भी हुआ। कहीं न कहीं जिस प्रेशर सिचुएशन में टीम इंडिया लड़खड़ा जाती थी, गंभीर और सूर्या के नेतृत्व में टीम ने वहां बाजी मारी। टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य सीनियर प्लेयर वापसी कर रहे हैं।

Exit mobile version