मैड्रिड: स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन के बीच सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर अपना 20 वां जन्मदिन मनाया।अल्कराज ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 17वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच को आसानी से 6-4, 6-3 से पराजित किया। इसके बाद उन्होंने सेंटर कोर्ट पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।विश्व में दूसरे रैंकिंग के अल्कराज का फाइनल में मुकाबला यान लेनार्ड स्ट्रफ से होगा। इस जर्मन खिलाड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए असलान करातसेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।